819
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। नवरात्री महोत्सव के दूसरे दिन भी रही धूम सर्व व्यापार मंडल निम्बाहेड़ा (रजि.) के पदाधिकारीयों द्वारा की गई भव्य आरती ! श्री जय मां अंबे चौक दुर्गा पूजा समिति चारभुजा मंदिर बड़ा होलीथड़ा निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित हुए कार्यक्रम में नवरात्री मे प्रतिदिन आरती के क्रम में दूसरे दिन पंडित आशुतोषज़ी पाराशर के सानिध्य में दूसरे दिन सर्व व्यापार मण्डल निम्बाहेड़ा (रजि.) के संरक्षक नानालाल भूतड़ा, गोविन्द लाल सोनी , बंसीलाल सोनी, अध्यक्ष पुष्कर कुमार सोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंसीलाल जीवनानी, राजेश बहरानी, सर्राफा संघ उपाध्यक्ष विष्णु सोनी, व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश पहाड़िया , महामंत्री हर्ष आगार, सहमंत्री दिनेश बैरागी,मुकेश बम्ब,कोषाध्यक्ष अनिल सिरोहिया,रामसहाय काबरा ,रेडीमेड वस्त्र व्यवसाय संघ अध्यक्ष रमेश आगार, वरिष्ठ सदस्य शिव प्रकाश पलोड़, आशाराम सेन, कैलाश शर्मा, सुरेश आगार आदि ने माँ अम्बिका की भावपूर्ण पूजा आरती की व क्षेत्र में समृद्धि व खुशहाली की कामना की! निंबाहैड़ा नगर का सबसे सुंदर व भव्य माँ दुर्गा पंडाल है श्री जय माँ अम्बे चौक चारभुजा मंदिर बड़ा होली थड़ा बहुत ही अद्भुत लाइट डेकोरेशन साउंड व्यवस्था व सुसज्जित पंडाल व अनुशासित से कार्यकर्ता,समिति के प्रवक्ता जय प्रकाश कुमावत ने बताया कि पधारे हुए अतिथिगण का स्वागत श्री जय माँ अम्बे चौक बड़ा होली थड़ा समिति के संरक्षक बंशीलाल सुथार, शंभू सिंह पंवार, गोपाललाल मोरवाल व पदाधिकारीयों ने अतिथियों का आतिशबाजी , मेवाड़ी पगड़ी व उपरना ओढ़ाकर व ढ़ोल व ताशो के साथ स्वागत किया गया।इसके अंत मे मण्डल सदस्यों द्वारा पधारे हुए सभी श्रदालुजन का आभार व्यक्त किया गया । व उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।