945
views
views
सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका क्षेत्र कपासन में पुराना अस्पताल परिसर में आयोजित शहरी सेवा शिविर में आमजन की समस्याओं का हुआ समाधान।नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी व शहरी सेवा शिविर के सह नोडल अधिकारी ललित सिंह देथा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र कपासन के पुराना अस्पताल परिसर कपासन में आयोजित शहरी सेवा शिविर में पट्टा सम्बन्धी पांच आवेदन प्राप्त हुए,जिनमें से तीन का निस्तारण, नामांतरण के दो आवेदन प्राप्त जिनमें से दो का निस्तारण, भवन निर्माण स्वीकृति के दो आवेदन में से एक का निस्तारण तथा जन्म, मृत्यु एवं विवाह के सात आवेदनों का निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट सम्बन्धी प्राप्त प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह देथा ने अधिक से अधिक लोगों को उक्त शिविरों में राज्य सरकार की विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अपील की। इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंद किशोर टेलर, क्षेत्रीय पार्षद अशोक कुमार विजयवर्गीय मौजूद रहे।