views
निम्बाहेड़ा।
स्वच्छता ही सेवा–2025 अभियान के अंतर्गत नगर परिषद निम्बाहेड़ा द्वारा गुरुवार प्रातः राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रतिनिधि, पूर्व विधायक अशोक नवलखा की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के तहत स्थानीय डॉ. भीमराव अंबेडकर बस स्टैंड परिसर में प्रातः 8 बजे पूर्व विधायक अशोक नवलखा एवं नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा के नेतृत्व में नगर परिषद के समस्त कर्मचारीगणों ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने कहा कि “जनप्रतिनिधि, प्रशासन और नागरिक जब मिलकर प्रयास करते हैं, तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्वच्छता को केवल अभियान न मानकर, इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।
कार्यक्रम में नगर के युवाओं, विद्यालय व महाविद्यालय के छात्रों, एनजीओ, स्वयंसेवकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, राजकीय कार्मिकों तथा स्थानीय सफाई मित्रों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। सफाई मित्रों को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
अभियान के दौरान उपस्थित सभी जनों ने स्वच्छता बनाए रखने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ ली। इस मौके पर सफाई के नारे लगाए गए तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
नगर परिषद आयुक्त खटूमरा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी इसी प्रकार के श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।