views
मरमी में छात्र वर्ग 17 /19 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। क्षेत्र के मरमी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता छात्रा वर्ग 17/19 वर्ष का समापन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ ललित बोरीवालके मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । डॉ.बोरीवाल ने बताया कि खेल जीवन का आवश्यक भाग है तथा खेलों से नई ऊर्जा का संचार होता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता रतनलाल अहीर मंडल अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पहुॅना ने की ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान राशमी शिव शंकर दाधीच,जगदीश जाट,कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहरुख, पूर्व सरपंच नंदराम बेरवा, राम प्रकाश विजयवर्गीय, श्यामलाल सालवी,उदयलाल ट्रेलर, श्याम लाल भील आदि उपस्थित थे । मुख्य निर्णायक मनोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 19 वर्ष में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोसुंडा ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावड़दा ने प्राप्त किया ।
इसी प्रकार 17 वर्ष में प्रथम स्थान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घोसुंडा ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान विद्या विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ ने प्राप्त किया । 19 वर्ष में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज किरण कुमावत घोसुंडा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मनीषा धाकड़ रावडदा रहे ।
17 वर्ष में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सोनू भोई महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घोसुण्डा एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आरोही विद्या विहार उच्च माध्यमिक चित्तौड़गढ़ रहे । प्रतियोगिता के संयोजक हीरालाल शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर शिवदान सिंह भाटी,माधव लाल सुथार,दिलीप पाराशर,पुष्पेंद्र जोशी,रामजस,आशा धोबी,अभिलाषा शर्मा,रामजस निर्मला त्रिपाठी,उगम कुमार आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार पाराशर ने किया।