views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा आयोजित “ग्रामीण सेवा शिविर 2025“ के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरिया, लुहारिया एवं मण्डेसरा में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। इस शिविर में उपखंड अधिकारी रावतभाटा, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कई महत्त्वपूर्ण कार्य संपन्न हुए, जिससे ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान हुआ।
रामपुरिया ग्राम पंचायत की सफलताः
ग्राम पंचायत रामपुरिया में आयोजित शिविर में रोडीराम रेगर/लखा रेगर तथा मंगर कुमार रेगर/भंवरलाल (निवासी रामपुरिया) ने अपने पुश्तैनी मकानों के पट्टों के लिए आवेदन किया। पंचायत द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए दोनों परिवारों को पट्टे वितरित किए गए। इससे वर्षों पुरानी ज़मीन पर उनके स्वामित्व का अधिकार सुनिश्चित हुआ। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब वे गर्व से अपने घर को अपना कह सकते हैं।
लुहारिया ग्राम पंचायत की सफलताः
ग्राम पंचायत लुहारिया की श्रीमती केसर बाई/मोतीलाल बचपन से ही कच्चे मकान में रह रही थीं, जहाँ उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया, जिसके तहत उन्हें ₹1,20,000/- की सहायता राशि प्रदान की गई। अब केसर बाई एक पक्के मकान में रह रही हैं और उन्होंने सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद करते हुए इसे अपनी ज़िंदगी का बड़ा बदलाव बताया।
मण्डेसरा ग्राम पंचायत की सफलताः
ग्राम पंचायत मण्डेसरा में स्व. दल्ला भील की कुल भूमि 0.75 हेक्टेयर थी, जिसे लेकर उनके दो पुत्र नारू भील व भेरू भील पिछले 10 वर्षों से बंटवारे की प्रतीक्षा कर रहे थे। ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार रावतभाटा के निर्देशन में पटवारी हल्का मण्डेसरा मौके पर पहुंचे और आपसी सहमति से भूमि का 1/2 भाग में बंटवारा करवाया गया। बंटवारा पत्र पाकर दोनों भाइयों ने संतोष और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।