882
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्राम आंवलहेड़ा में नो दिवसीय चामुण्डा माँ गरबा महोत्सव धूमधाम से जारी है।
प्रवक्ता रवि कुमार राव ने बताया कि चामुण्डा माँ गरबा महोत्सव के तत्वावधान में नो दिन तक गरबा डांडिया का आयोजन हो रहा है। प्रतिदिन आरती कर गांव की खुशहाली की कामना की जाती है। प्रसाद वितरण के साथ ही रात्रि 9 बजे से 11 बजे तक गरबा महोत्सव में प्रतिदिन महिला, पुरुष सहित छोटे बच्चों द्वारा गरबा डांडिया कर मां की आराधना की जा रही है। विष्णु चरण, कालू, भगवान लाल, हिमांशु, शुभम, कन्हैया, दीपक द्वारा महोत्सव आयोजन में सहयोग किया जा रहा है।