views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में घोसुण्डा की दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डबल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। महात्मा गांधी स्कूल, घोसुण्डा की अंडर-17 टीम ने फाइनल मुकाबले में विद्या विहार, चित्तौड़गढ़ को 58 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घोसुण्डा की अंडर-19 टीम ने बेगूं रावड़दा को रोमांचक मैच में 10 रनों से मात देकर जीत दर्ज की।
अंडर-17 टीम की कोचिंग अरशद बैग और खेल संचालन में शारीरिक शिक्षिका कुसुमलता शर्मा का अहम योगदान रहा। वहीं, अंडर-19 टीम के कोच रजत खोईवाल और प्रभारी पूजा थोरी ने खिलाड़ियों को विजय के लिए तैयार किया। खिलाड़ियों की मेहनत और दमदार प्रदर्शन से पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
जीत के बाद खिलाड़ियों और कोचों का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर इरशाद बैग, यूनुस मंसूरी, प्रकाश भोई, नरेंद्र सोनी, रामलाल भोई, मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।