views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जल संसाधन विभाग एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गंभीरी बांध परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता प्रहलाद जाट ने बताया कि इस अवसर पर ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी के साथ श्रमदान कर बांध क्षेत्र एवं आसपास की जगहों की साफ-सफाई की गई।
कनिष्ठ अभियंता आदिश जैन ने बताया कि अभियान के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों ने एकजुट होकर स्वच्छता का संदेश दिया। बांध क्षेत्र में झाड़ियाँ हटाई गईं, प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट सामग्री एकत्र कर निस्तारण किया गया।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि जलस्रोतों के संरक्षण में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वहीं पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्रामीणों की सहभागिता से ही स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जा सकता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक श्रमदान कर अभियान को सफल बनाया और नियमित रूप से बांध क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
अंत में सभी उपस्थित जनों ने स्वच्छता शपथ लेकर अभियान को आगे भी निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रामपंचायत अरनिया जोशी से सचिव हेमलता कुम्हार , कनिष्ठ सहायक सुलोचना यादव , ग्राम रोजगार सहायक कैलाश मीणा , पूर्वी मंडल मंत्री नागेन्द्रपाल जीनगर , कोषाध्यक्ष महेश चारण , मंडल महामंत्री किसान मोर्चा मधुसूदन पालीवाल एवं क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे ।