views
सीधा सवाल। बेगूं। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की पहल पर वरिष्ठ जन सहायता चिन्हीकरण शिविर शुक्रवार को बेगू पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें निशुल्क सहायता उपकरण के लिए वरिष्ठ जनों को चिन्हित किया गया। जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की पहल पर भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा भारत सरकार की वयोश्री योजनान्तर्गत एलिम्को एवं जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़ के सहयोग से चितौड़गढ़ जिले में 23 सितंबर से 29 सितंबर तक पंचायत समिति क्षेत्रानुसार वरिष्ठजन सहायता चिन्हीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को बेगूं पंचायत समिति सभागार में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में निशुल्क सहायता उपकरण के लिए वरिष्ठ जनों को चिन्हित किया गया। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य शंभूलाल धाकड़, चैची ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदनगोपाल धाकड़, नगरपालिका पार्षद जयदीप बिल्लू, पारस जैन, आंवलेड़ा सरपंच नीलेश चतुर्वेदी, जिला परिषद सदस्य प्रभु लाल धाकड़, दिनेश कासलीवाल, सिद्धांत बिल्लू, रानी जैन आदि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में कई वरिष्ठ जनों को इस शिविर में लाभान्वित करने के लिए चिन्हित किया गया, जिन्हें आगामी शिविर में सहायता उपकरण दिए जाएंगे।