views
सीधा सवाल। कपासन। बाईपास स्थित हाईवे मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी का टक्कर मार दी, जिससे दो भाइयों सहित चार लोग घायल हो गए। यह घटना आज सुबह हुई जब बड़ा भाई अपने छोटे भाई को स्कूल से घर ला रहा था।एएसआई दुर्गा प्रसाद ने बताया कि स्थानीय निवासी शुभम पुत्र मुकेश जायसवाल अपने छोटे भाई ललित को स्कूटी से स्कूल से ला रहा था। आरएनटी कॉलेज के पास राजमार्ग पर बाइक ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।बाइक सवार उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के गांव निवासी तरुण भारती पुत्र अशोक भारती भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घोड़च निवासी यशवंत पुत्र मांगू पूरी को भी चोटें आईं।सभी चारों घायलों को तुरंत एम्बुलेंस और निजी वाहनों से स्थानीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची।गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार दोनों भाइयों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उदयपुर के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना की सूचना पर अस्पताल में लोगों की भीड जमा हो गई।