views
प्रत्याशी 12अक्टूबर को फॉर्म भरेंगे एवं 5 नवम्बर को मतदान होगा
सीधा सवाल। बिनोता। मालवीय लोहार समाज एलवा माताजी चौखला की सम्पन्न बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया, चुनाव कमेटी तथा प्रत्याशी द्वारा आवेदन करने के नियम बनाएं गए।चौखला सचिव रतनलाल लोहार कालीमगरी ने बताया कि चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लुहार बिनोता मय समाजजनों की मौजूदगी में निर्णय किएं गये। चौखला कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र लोहार पिराणा ने बताया कि त्रि -वार्षिकी चुनाव प्रक्रिया में निम्नांकित अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष तथा नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पद हेतु 12 अक्टूबर 2025 रविवार को चारों ही पदों पर आवेदन भरने की कार्यवाही चुनाव कमेटी द्वारा संपादित की जाएगी।नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रमेशचंद्र लोहार पालोद ने बताया कि चुनाव कमेटी के मुख्य चुनाव अधिकारी सेवानिवृत शिक्षक शंकरलाल लोहार भाणोजा,सहयोगी चुनाव अधिकारी सेवानिवृत पटवारी शंकरलाल लोहार लुहारिया खेडा़, सेवानिवृत शिक्षक मोहनलाल लोहार छापरी एवं निर्वाचन कमेटी सदस्य के रुप में शिक्षकगण, कार्मिकगण में कालुलाल एलीराम करसाना, राधेश्याम किशनकरेरी शिवराम सांगरिया विनोद कुमार फलासिया छोगालाल करजू मदनलाल चतुर्भुज लुहारिया खेडा़ पूरणमल अरनेड़ सुरेशचंद्र मंगलवाड़, नंदलाल राजेंद्र कुमार नंदलाल बोहेडा़ सहित सहयोगी होंगे।चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लुहार बिनोता ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया की संवीक्षा के बाद प्रत्याशी को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जावेगा।मतदान अगर आवश्यक हुआ तो दिनांक 5/11/2025 को एलवा माताजी चौखला समाजभजन डूंगला में होंगा।चौखला परिक्षेत्र के 18 वर्ष के पुरूष मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।