views
समाज के सच्चे प्रहरी एवं संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे मीणा- कृपलानी
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
राजस्थान के पूर्व मंत्री रहे नंदलाल मीणा का शनिवार को निधन हो गया, उन्होंने अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के साथ केबिनेट मंत्री रहे विधायक श्रीचंद कृपलानी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के सच्चे प्रहरी एवं संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे। कृपलानी ने कहा कि पूर्व मंत्री मीणा जमीन से जुड़े नेता माने जाते थे, जिन्होंने गांव-ढाणी के विकास और युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने के लिए कई प्रयास किए। उनके निधन से प्रदेश की राजनीति और विशेषकर आदिवासी समाज को गहरा आघात पहुंचा है।
इस दुःखद सूचना पर पूर्व मंत्री एवं विधायक कृपलानी सहित पूर्व विधायक अशोक नवलखा, चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, प्रतापगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, पंस प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष निम्बाहेड़ा कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, छोटीसादड़ी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष विक्रम कुमावत, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष लोकेश धाकड़, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, रमेश गोपावत आदि सहित भाजपा नेताओं ने कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा के पिताजी व राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवारजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।