views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिंक नगर में श्री सिद्धेश्वरी माताजी मंदिर परिसर में भव्य पांडाल में इम्पीरियल क्लब एव एग्जीक्यूटिव क्लब द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव पूर्ण चरम पर है .शुक्रवार को जूनियर गर्ल्स ,जूनियर बॉयज की प्रतियोगिता आयोजित हुई .लेडीज क्लब की विशेष प्रस्तुति क्लब की अध्यक्षा अंजली त्यागी के निर्देशन एव लेडीज क्लब सचिव कामेया कोठारी के सार्थक प्रयास से आयोजित की गईं. इस आकर्षक प्रस्तुती ने सभी उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया
जूनियर गर्ल्स की कड़ी प्रतिस्पर्धा में प्रथम इशिका कोठारी, द्वितीय ध्रुवी पालीवाल एव तृतीय मानवी तलाइच ,अविका माहेश्वरी रहे. बॉयज़ में प्रद्युम्न कुमावत,अग्रांश अग्रवाल,शोर्य मेनारिया एव रुद्र प्रताप तिवारी विजेता रहे.
आयोजन में अतिथि मानस त्यागी ,रणजीत सिंह भाटी,अनूप कुमार ,आलोक कुमार बंसल ,पवन बाहेती,राकेश दुर्गावत आयोजक अभिषेक त्रिपाठी,जीएनएस चौहान ,दिलीप सिंह सीसोदिया ,केसी दधीच्य,सहित बड़ी संख्या में जिंक परिजन उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के निर्णायक अंजली त्यागी, निशा चौहान थे.