views
मेवाड़ युगल डांडिया का चयन 28 को
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव संस्थान चितौड़गढ़ द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में पंचम दिवस माता की भव्य पूजा आराधना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
मेवाड़ महोत्सव संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा ने बताया की पांचवे दिन मेवाड़ मिस्टर एंड मिसेज डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन हजारों दर्शको की उपस्थिति में हुआ
जिसमे पति पत्नी ने साथ में डांडिया खनकाते हुए उत्साह से भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता के समस्त राउंड होने के बाद निर्णायक गण द्वारा दिए गए निर्णय मे मनीष लविषा वेद ने मिस्टर एंड मिसेज मेवाड़ डांडिया का खिताब अपने नाम किया, उप विजेता अरुण ट्विंकल वैष्णव रहे,प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार के विजेता मोहित आकांक्षा बघेरवाल,गुंजन रंजना गोठवाल,राजेश गायत्री मालू,सुमित निकिता विजयवर्गीय,रवि सपना नामदेव,शुभम प्रिय शर्मा,जिम्मी पूजा परिहार,राजेंद्र रेखा सिपानी,रजत अंकिता सिपानी,पंकज दीप्ति चेचानी रहे।
शोभित जैन रजत सिपानी ने बताया की प्रतिदिन आयोजित होने वाली बेस्ट फाइव प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में ब्रिज मोहन सिंह राठौड़,हर्षित जैन,प्रियांश जोशी, मोहित आदिवाल,रजत हेडा विजेता रहे। इसी तरह महिला वर्ग में प्रतिभा कंवर राठौड़,अंकिता जैन,राधिका अग्रवाल, कृष्णा माली,निहारिका जयसवाल विजेता रही। बच्चों की डांडिया प्रतियोगिता में नंदिनी,भव्या,विदित,
मिहिर,तनीषी विजेता रहे। संरक्षक दिलीप नन्दावत ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक एलआईसी के डीओ एलएल आगाल, पद्मा दशोरा,अंशु शुक्ला रहे।
विजेता प्रतिभागियो को अतिथि रोलेक्स मार्बल के राकेश चोपड़ा,काबरा एग्रो के शंकर लाल काबरा, डागा कार्ड्स के महेश डागा, पूर्व पार्षद कमलेश आमेरिया, वीरेंद्र अत्री, एवीवीएनएल के अधिकारी विमल सिंह, अंकल नील के निर्मल धाकड़, संरक्षक दिलीप नंदावत, भरत डंग, अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा द्वारा पुरस्कार दिए गए साथ ही अंकल नील रेस्टोरेंट की ओर से प्रत्येक कपल को फ्री डिनर कूपन भेंट किए ।
अतिथियो व निर्णायक गण का स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भारती काबरा, शेफाली झवर, धनिष्ठा व्यास, गौरवी माहेश्वरी,निर्मल कौर,रूपल सोनी,प्रभा जैन,शोभित जैन,शुभम काबरा शुभम शर्मा,मंगलम काबरा, मनीष चावला राज गोपाल भाटी,राजकुमार सिकलीगर, दक्ष जैन ने उपरना ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।
संस्थान के आयोजन सचिव मोनू सलूजा ने बताया की मेवाड़ स्तरीय प्रतियोगिता में 28 सितंबर मेवाड़ युगल डांडिया प्रतियोगिता होगी जिसमे मेवाड़ डांडिया युगल (महिला-पुरुष) का चयन होगा । विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे । कार्यक्रम का सफल संचालन कमल बिलौची ने किया।
मंगलम काबरा ने बताया की मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में प्रत्येक राउंड के बाद 10 मिनिट का फ्री स्टाइल गरबा युवाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसमें युवक युवतियां उत्साह के साथ भाग ले रहे है।