views
निम्बाहेड़ा।
राजस्थान सरकार के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र के निम्बाहेड़ा उपखण्ड के मांगरोल सहायक अभियंता कार्यालय के अधीनस्थ 33/11 केवी सब स्टेशन अरनिया जोशी में सामान्य विकास कार्यों के अंतर्गत क्षमता में विस्तार के लिए राजस्थान सरकार के अजमेर डिस्कॉम के अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ने तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि विधानसभा के मांगरोल सहायक अभियंता कार्यालय के अरनिया जोशी स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन की क्षमता 2x3.15 एमवीए में विस्तार कर 2x5 एमवीए करने के लिए राज्य सरकार से अनुशंसा की गई थी, जिस पर विद्युत विभाग ने इसके लिए 1 करोड़ 22 लाख 26 हजार 105 रुपये की तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। कृपलानी ने बताया कि इस सब स्टेशन की क्षमता में विस्तार होने से इस सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में सुधार हो सकेगा, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।
सब स्टेशन की क्षमता में विस्तार के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी को धन्यवाद देते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार व्यक्त किया।