views
सीधा सवाल। कपासन। मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ये ज्ञापन पशु मेले से लौट रहे एक युवक की पीट पीटकर हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया गया।अंजुमन कमेटी के प्रवक्ता गुड्डू खान ने बताया कि मुल्तानपुरा, मंदसौर निवासी शेरू सुसाड़िया अपने साथी मौसीन डॉल के साथ 16 सितंबर को भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र के रायला पशु मेले से पशु खरीदकर घर लौट रहा था। उसके पास मेले की रसीद भी थी। उसी रात करीब 3 बजे कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोका और शेरू को बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला। इस घटना के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।शेरू एक गरीब परिवार का सदस्य था और अपने घर का इकलौता कमाने वाला था।अंजुमन कमेटी ने स्थानीय प्रशासन से शेरू के परिवार को सरकारी आर्थिक सहायता प्रदान करने और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।इस अवसर पर अंजुमन सदर अशफाक तुरकिया एवं सेक्रेटरी सैयद असलम अली, एडवोकेट मोहम्मद अब्बास नीलगर, अनीस शेख, अयान शेख और नादिर खान सहित कई सदस्य उपस्थित थे।