1134
views
views
सीधा सवाल। कपासन। श्रमण संघीय महामंत्री पूज्य सौभाग्य मुनि जी म. सा और कुमुद के पांच पुण्य स्मृति दिवस 28 सितंबर रविवार सुबह 9:00 बजे वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में अंबेश भवन मे विराजित शासन प्रभाविका पूज्या श्री कंचन कुंवर जी म. सा . ठाणा 3 के सानिध्य में गुणनुवाद सभा व एकासन तप का आयोजन किया जाएगा।जिसका लाभार्थी परिवार चंदन बाला महिला मंडल रहेगा।चार्तुमासिक आयोजन के तहत नव पद ओली आराधना 29 सितंबर से प्रारंभ होकर 7 अक्टूबर चलेगी। वह 5 अक्टूबर श्रमण युवाचार्य महेन्द्र ऋषि की जन्म जयंती मनाई जाएगी। एवं उत्तराध्ययन श्रुत की आराधना 5 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी ।उक्त जानकारी संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया दी ।