5313
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन में सूरज माली पर हुवे जान लेवा हमले के मामले आरएलपी सुप्रीमो एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने चित्तौड़गढ़ कूच चेतावनी दी है। इसे लेकर लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट को पूरी तरह से छावनी बनाया हुआ है। पहले दोपहर 12 बजे तक बेनीवाल के चित्तौड़गढ़ आने की बात कही जा रही थी। वहीं शाम 4 बजे तक बेनीवाल चित्तौड़गढ़ नहीं पहुंचे हैं। उनके कपासन क्षेत्र में ही सक्रिय होने की जानकारी मिल रही है। वहीं कलक्ट्रेट परिसर में चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग ली है। इसमें चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा एवं राजसमंद के करीब 500 पुलिसकर्मी मौजूद रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हो इसे देखते हुए पुलिस को बंदोबस्त करने पड़े हैं। दो वज्र वाहन भी हैं। ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला सहित कई पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारी भी मौजूद रहे।