462
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा़। उपखंड मुख्यालय के भाजपा पश्चिम मण्डल निम्बाहेड़ा की ग्राम पंचायत भगवानपुरा के बूथ संख्या 158 ग्राम बरवाड़ा जागीर में भाजपा पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत - मिंडाना व मण्डल उपाध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत - बिनोता की उपस्थित में सुना गया।
इस कार्यक्रम में ठा भंवर सिंह राठौड़, ठा0 विजय सिंह राठौड़, भगवानपुरा शक्तिकेंद्र संयोजक जीवन धाकड़, बूथ अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह राठौड़, मथुरानाथ , वजेराम रावत, जयराज रावत, राजू नाथ , नारायण रावत, रमेश रावत, रमेश जोगी युवासाथी समर सिंह राठौड़, अनिल जोगी, विनोद जोगी, लोकेश जोगी, अल्पेश जोगी, कन्हैयालाल जोगी, प्रवीण जोगी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।