views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महावीर कॉलोनी स्थित श्री काली कल्ला राठौड़ धाम में शारदीय नवरात्र के अवसर पर एक शाम कल्ला राठौड़ के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा। तथा 1 अक्टूबर को शारदीय नवरात्र महोत्सव का समापन होगा।
जानकारी देते हुए श्री काली कल्याण राठौर धाम की गादीपति शांतिलाल शर्मा ने बताया कि शारदीय नवरात्रा में रोजाना पूजन अभिषेक व हवन का आयोजन जारी है दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है। श्री काली कल्ला राठौड़ धाम में 30 सितंबर मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे से श्री काली कल्ला भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें आशीष गर्ग और पार्टी नेवरिया धारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि को 12:15 बजे महा आरती का आयोजन होगा। 1 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 तक महायज्ञ का आयोजन होगा दोपहर 12:00 बजे पूर्ण आहुति होगी तथा काली कल्ला राठौड़ धाम में गादी का आयोजन होगा तथा महाप्रसादी के वितरण के साथ ही शारदीय नवरात्र का समापन होगा।