views
सीधा सवाल। चिकारडा। आयुर्वेद विभाग आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकारडा के साथ स्टार करियर अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में" स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" विशाल शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि प्रारंभ में आयुर्वेद के आदि प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की रमेश चंद्र मेघवाल के साथ प्रशासक रोड़ीलाल खटीक द्वारा पूजा अर्चना पुष्प अर्पित किये गए । इसके साथ ही " एक पौधा मां के नाम""शिविर में उपस्थित महिलाओं के साथ ग्राम पंचायत प्रशासक रोडीलाल खटीक रमेश चन्द मेघवाल द्वारा पौधा रोपित किया गया। इस मौके पर 11 कन्याओं का विधिवत शास्त्र सम्मत तिलक ऊपरना फल भेंंट देकर देवी रूपी कन्याओं से आशीर्वाद लिया गया। किशोरी बालिका, गर्भवती महिलाएं, वरिष्ठ महिलाओं के शिविर में स्वास्थ्य जांच करके उचित उपचार किया गया । मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी ग्राम वासियों व महिलाओं किशोरियों को काढा पीलाया गया । शिविर में वन औषधि प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं को चिकित्सा की जानकारी दी गई । वही विभाग की संचालित गतिविधियों की जानकारी के लिए ब्रोशर वितरित किए गये। शिविर में 45 महिलाएं लाभान्वित हुई । ब्राउज़र 150 ,जांच 25, नाडीं परीक्षण 20 के साथ महिलाओं को सेमिनार के माध्यम से आयुर्वेद विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में योग प्रशिक्षक भगवती लाल सालवी, आशा जाट द्वारा योगाभ्यास करवा कर जानकारी दी गई । महिलाओं को डाइट न्यूट्रिशन, रजोरोध, मस्कुलर डिसऑर्डर, ओबेसिटी के बारे में भी जानकारी दी गई । मोके पर ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा , नर्स रेखा कुमावत, योग प्रशिक्षक आशा जाट , भगवती लाल ,एएनम राधा ,
स्वयं सहायता समूह की रिसोर्स पर्सन कल्लू कुवर, आंगनवाड़ी आशा, कार्यकर्ता,
दीक्षा मेनारिया ,गोविंद लोहार , निर्मला सालवी , सीमा खटीक, मीनाक्षी टेलर, वंदना सोनी, दीपिका लक्षकार के साथ अन्य महिलाएं उपस्थित थी।