views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। कस्बे के सांवलिया जी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर विविध आयोजन जारी है । ग्रामीणों के लिए उक्त हनुमाजी के चमत्कारी मंदिर किसी विधा से कम नही है । ग्रामीण अपनी मुरादे पूरी कर रहा है । इन मुराद पूरी होने के चलते ग्रामीण अपनी आस्था के अनुसार विभिन्न सामग्री भेट कर धर्म लाभ ले रहा है यहां यह भी बता दें कि रामचरित मानस मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ो ग्रामीणों ने भाग लिया । मंदिर विकास के लिए ग्रामीण दलीचंद लोहार ने मंदिर में ऑटोमेटिक आरती के लिए ₹11000 तो मोतीलाल गुर्जर की तरफ से स्पीकर चार यूनिट, गुप्त दान दाता द्वारा आहूजा की मशीन साउंड वाली दो यूनिट सेटअप के साथ, ओंकार लाल सोनी की ओर से रोप लाइट के साथ वायर, हजारीलाल देवीलाल रामचंद्र लोहार की तरफ से लोक के साथ भंडार , छाया के लिए चद्दर लगाने की मजदूरी वेल्डिंग का कार्य अंबालाल लोहार देवीलाल लोहार की तरफ से चबूतरा निर्माण के लिए कस्बे के भक्तों ने सहयोग किया। चबूतरा निर्माण में जुरी रामेश्वर खंडेलवाल , खंडे चतुर्भुज गायरी की ओर से भेट किये गए। कई अन्य सामग्रीय ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से खरीदी गई । किशन नायक की ओर से 10 हजार की लागत का 10 किलो का घंटा की घोषणा के साथ भेंट किया गया। हनुमान दरबार में बैठकर महिलाएं संध्या काल से रात्रि 10 बजे तक गीतों भजनों का आनंद ले रही है। तो पुरुष पूजा अर्चना कर धर्म लाभ लेता दिखाई दिया । माइक साउंड से पूरा कस्बा प्रतिदिन सुबह शाम हनुमान जी के भजनों के साथ हनुमान चालीसा सुन सकेगा। चमत्कारी हनुमान जी सभी यात्रियों के साथ ग्रामीणों की रक्षा करेंगे।