views
निम्बाहेड़ा।
राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदलाल मीणा के असामयिक निधन के पश्चात रविवार को प्रातः अंतिम यात्रा में पहुंचकर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर नंदलाल मीणा की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वर्तमान सरकार में केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा के पिताजी व पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार में कृपलानी के साथी मंत्री रहे पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के देवलोकगमन उपरांत रविवार को उनके निज निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा आदि के साथ विधायक कृपलानी ने अंत्येष्टि संस्कार में सम्मिलित होकर पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया तथा पार्थिव देह को कंधा देकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी, साथ ही शोक संतप्त परिवार का धीरज बंधाया। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, नगर महामंत्री देवकरण समदानी ने भी स्वर्गीय मंत्री नंदलाल मीणा को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।