views
रामायण श्री कृष्णा सहित कई फिल्मो व सिरियल के लिये संगीत दिये
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। सुप्रसिद्व रामायण सिरियल में गीत व चौपाईया व श्री कृष्णा सहित कई फिल्मो व सिरियल के लिये संगीत देने वाले भारत के सुप्रसिद्द गायक एवं सगीतकार सतीश देहरा ने रविवार को दोपहर नगर की एक होटल में प्रेस वार्ता कर बताया कि उनका जन्म राजस्थान के नागौर जिलान्तर्गत जायल के समीप दुगस्ताऊ ग्राम में हुआ। परम्परागत रुप से संगीत से जुड़े परिवार में जन्मे देहरा ने जयपुर घराने के सगीत शिक्षक पुसाराम (आगुंता वाले) से विधिवत रुप से संगीत की शिक्षा प्राप्त की, प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद की लाडनूं (राजस्थान) शाखा से संगीत का पाठ्यक्रम पुरा किया। भारत की सबसे बड़ी संस्था सुर सिंगार संसद द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धा में भाग लेने मुंबई गये और पार्श्व गायक के लिए वसत देसाइ अवार्ड से पुरस्कृत हुए। जहां सुप्रसिद्द संगीत निर्देशक रविन्द्र जैन उनकी सुमधुर आवाज़ व गायकी से अत्यन्त प्रभावित हुए और उन्होन अपने संगीत निर्देशन मे बन रही रामानन्द सागार के टीवी सिरियल रामायण में उन्हें गाने का अवसर दिया,तत्पष्चात सुप्रसिद्द निर्माता निदेशक राजकपूर की फिल्म हिना मे स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ ‘‘देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए’’ जैसा लोकप्रिय गीत गाने का मोका मिला तब से हिना, फिर तेरी कहानी याद आई, एक विवाह ऐसा भी, जीवन ज्योति, हम ऐसे जियेंगे, कोई है अपना, श्रीमद वल्लभाचार्य, सिंदूर की सौगंध, वो फिर आयेगी आदि हिन्दी व राजस्थानी फिल्मो में तथा टी. वी धारावाहिकों के गायक तथा संगीतकार के रुप में कार्यरत है।
गायन के साथ ही श्री देहरा ने बोरो भात भरण ने आयो, भक्त धन्ना जाट, श्याम धणी दातार, कृपा करो हे सुनधा माला, विदाई, दंगल, जीवती रे बेटी, हुकुम, माटी का लाल, मायड़ धारी चिड़कली राधा, आदी अनेकों राजस्थानी फिल्मों में संगीत निर्देशन भी किया है। उन्होने बताया इनके अलावा अनेक टेलीविजन धारावाहिक मसलन रामायण, श्री कृष्णा, जय वीर हनुमान, जय मां दुर्गा, साई बाबा, अलिफ लैला, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो तथा बालिका वधु आदि सिरियल में अपनी आवाज़ का जलवा दिखाया है। भक्ति संगीत के क्षेत्र में कई कैसटे एवं सी डी के अनेक एलबम आ चुके हैं जिनमें प्रमुख है हरिजस (बोल सुवा राम-राम, जाग मुसाफिर (वीणा कैसट), मीरा को सांवरियो, मीरा मेड़तणी, दावेरो जयकारो, श्री राधे, गुरु महिमा आदी है। उन्हे विभिन्न सभा संस्थाओं की ओर से अनेक पुरस्कार व एवार्ड मिले है जिनमें संगीत रत्न, स्वर सम्राट, महाराष्ट्र गौरव, सुरीले सितारे, स्वर साधक राजस्थान गौरव, सगीतकार वसंत देसाई एवार्ड, ऐ ग्रड एवार्ड ऑल इंडिया रेडिया मुंबई, आदि उन्होने लता मंगेशकर, मन्ना डे, महेन्द्र कपूर, जगजीत सिहँ, अनुराधा पोडवाल कुमार शानु, उदित नारायण, उषा मंगेशकर, मोहम्मद अज़ीज़, सुरेश वाडकर, हेमलता, श्रेया घोषाल, चन्द्राणी मुखर्जी, वाणी जयराम, सपना अवस्थी एवं विनोद राठौड़ आदि के साथ मंच सांझा करते हुऐ अपने स्वरों के जादु बिखेरे है। उन्होने राजस्थान के विभिन्न शहरो व सम्पर्ण भारत तथा विदेशो के यूके इण्डोनेशिया ,श्री लंका नेपाल मॉरिशश व बेंकाक आदी स्थानो पर संगीत समारोह किये है। वर्तमान में राष्ट्रीय दषहरा मेला में बजरंग रामलीला मण्डल नागोर के तत्वावधान में रामलीला का ज्वलंत मंचन किया जा रहा है। इस अवसर पर मेवाड़ प्रेस क्लब के सरंक्षक मानवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में बाल मुकुन्द राठी, एसएस अग्रवाल, दिलीप बक्षी, शकील अहमद, नवजीत जैन ,मनोज सोनी, दिलीप पारख ,नरेन्द्र धूत, अमीत खण्डेलवाल, भजन जिज्ञासु, गोरीशंकर,रिदम सोनी आदी ने उनका उपरना ओढा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया इस अवसर पर श्री देहरा द्वारा सभी पत्रकारो का स्वागत करते हुऐ आभार प्रकट किया वार्ता के दौरान उन्होने कई भजनो छंन्दो, फिल्मी गीतो की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।