views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने क्षय रोगियों को खाद्यान्न किट का वितरण किया।
जिला क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी डॉ. राकेश भटनागर ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है। इस अभियान में जन सहयोग के माध्यम से रोगियों को पोषण सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने नि-क्षय मित्र के रूप में सहभागिता निभाते हुए स्वयं के स्तर पर 200 क्षय रोगियों को छह माह तक खाद्यान्न किट उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। एक माह की किट में दालें, सोयाबीन, गुड़, पोहा, चावल और खाद्य तेल शामिल हैं। सोमवार को विधायक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 25 क्षय रोगियों को किट वितरित की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयक भरत शर्मा, अमित प्रजापत, सुपरवाइजर पर्वत सिंह और फार्मासिस्ट उमेश चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।