462
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। डूंगला तहसीलदार गुणवंत माली द्वारा चिकारड़ा स्थित श्री महावीर गोपाल गौशाला का निरीक्षण किया। जानकारी में गौशाला अध्यक्ष सौभागमल छाजेड़ ने बताया कि डूंगला तहसीलदार द्वारा गौशाला में पेयजल की व्यवस्था, गोवंश के बैठने का स्थान, घास घर , बछड़े बछडी को रखने की व्यवस्था, गोवंश को दिया जाने वाला अफगानिस्तान नमक के साथ पशु आहार घर का भी निरीक्षण के साथ भौतिक सत्यापन किया। इस मौके पर ओपन वेल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। गौशाला के दिनेश अग्रवाल ने बताया कि टीडीआर गुणवंत माली ने गोवंश के पेयजल की व्यवस्था के साथ घास की व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गोवंश को नियमित पशु आहार के साथ चारा पानी मिल रहा है। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष कोषाध्यक्ष के साथ ग्वाले उपस्थित थे।