views
सीधा सवाल। कपासन। आसावरा माता मेला कमेटी उमंड द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता कबड्डी का उद्घाटन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी महेंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं भंवर लाल माली अध्यक्ष मेंला समिति की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ। मुख्य निर्णायक राम लाल गाडरी शारीरिक शिक्षक ने खेल के नियमों की जानकारी देते हुए सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, अनुशासित रहते हुए खेलें, समारोह में गांव के सुरेश जाट दीन दयाल शर्मा रतन गाडरी बालू राम खटीक उपस्थित रहे। मेला कमेटी के माधव लाल गाडरी, राजमल कुमावत, गोवर्धन माली, गणपत सिंह, माधव लाल आरसीसी, महेश सेन, सुभाष वैष्णव उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच जीवाखेड़ा क्लब एवं सुरखंड क्लब टीमों के मध्य हुआ। संचालन कैलाश शर्मा ने किया।