views
सीधा सवाल। बिनोता। नवरात्रि के पुनीत अवसर पर केदारनगरी मण्डलाचारण के प्रसिद्ध कालिका माता मंदिर व सोनलमाता मंदिर पर ग्रामीणों की उपस्थिति में भजनिक आईदान गढ़वी एण्ड पार्टी द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ।देर रात तक रसिक श्रोताओं ने भजनों का आनंद लिया। प्रसिद्ध गायक कलाकार आईदान गढ़वी ने गुजराती राजस्थानी भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत गणपति वंदना के साथ
ही नवरात्रि गरबा महोत्सव मंडला चारण पौराणिक परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के पुनीत अवसर पर धार्मिक आयोजन हो रहे है। कालिका माता व सोनल माता मंदिर पर युवाओं द्वारा गुजराती गरबा नृत्य व आईदान गढ़वी एण्ड पार्टी द्वारा गरबा प्रस्तुति के साथ ही गुजराती भजन के बोल पंखिड़ा रे उड़ी ने जाज पावागढ़ रे व आवसे आवसे रे मठड़ा थी सोनल वैली आवसे ,राजस्थानी भजन प्रकटी अम्बे आद्य भवानी,है सारी दुनिया की धरयाणी सहित इस प्रकार भजनों पर श्रोता झूम उठे ,सभी ग्राम वासी यज्ञ पूजा करके गांव व देश की खुशहाली हेतु कामना की।यज्ञ हवनादि पंण्डित गोवर्धनलाल शर्मा व पं.विकास शर्मा के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। ग्रामीणों ने बारी बारी से आहुतियां दी।ग्राम के ,आईदान नायक करणीदान आवड़दान शम्भूदान,हरलाल गोवर्धनदान भागीरथदान देवीदान मोहनदान बगदीराम शर्मा किशनदान तथा नवयुवक मण्डल के नेतृत्वकर्ता देवकरणदान गणेशदान समाजसेवी बद्रीदान सीपी चारण वालाराम प्रहलाददान देवीदान,प्रभुदान लाखनदान गोविन्ददान किशनदान देवीदान डेविड,लक्ष्मणदान,सत्यनारायणदान प्रकाशदान प्रभुदान सहित ग्रामीण महिला पुरुष एवं नवयुवक मौजूद रहें।मुख्य भजनिक आईदान गढ़वी हारमोनियम वादक नारायणलाल चौटाला ढोलक वादक सहित कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।