views
सीधा सवाल। चिकारडा। नवरात्रा में घाटवाले हनुमान मंदिर के साथ आकोलागढ़ स्थित हनुमान मंदिर पर लगातार अखंड जोत जारी रही । वही सुंदरकांड पाठ के साथ नवपारायण पाठ हनुमान चालीसा का वाचन जारी रहा। घाट वाले हनुमान मंदिर पर माताजी स्थान पर पुजारी रामलाल द्वारा माता जी की निरंतर पूजा सेवा मैं लीन दिखे। मंदिर मंडल अध्यक्ष सोहनलाल मेनारिया ने बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर हनुमान मंदिर पर अखंड ज्योत के साथ सुंदरकांड पाठ किए गए। सुंदरकांड पाठ करने को लेकर रामचरितमानस मंडल के सदस्यों ने हनुमान मंदिर को सजाया विशेष पूजा अर्चना की प्रतिदिन प्रसाद का वितरण किया। अंतिम दिन नवमी को हवन शांति करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। हनुमान घाट पर पुजारी रामलाल के साथ गोपाल मेनारिया तथा अन्य कई ग्रामीणो की उपस्थिति में हवन किया गया वहीं हनुमान मंदिर पर पंडित द्वारा जोड़े बिठाकर हवन में आहुतियां दी गई। आहुतियां के साथ ही नगर जिला प्रदेश के साथ देश की खुशीयाली की कामना की। इस मौके पर सभी ने यह आवहन्न किया कि हम रहे ना रहे लेकिन देश अखंड रहना चाहिए। कार्यक्रम जयकारे के साथ प्रसाद वितरण कर संपन्न किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सोहनलाल मेनारिया सपत्नीक ,रामचंद्र सोनी स पत्नीक , सुंदर सोनी ,शोभा लाल मेनारिया, विनोद कुमार, गोपाल टेलर, मांगीलाल सुथार ,लक्ष्मीलाल मेनारिया, राहुल जोशी , राहुल जोशी पूजारी नारायण जोशी , अशोक माली , रतन माली , भेरूलाल मेनारिया उपस्थित थे।