987
views
views
सीधा सवाल। बस्सी।। जय माँ अम्बे ग्रुप बस्सी के युवाओं ने नवरात्रि पर 9 दिन मोहल्ले में गरबा रास एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए एवं दशहरे पर माता जी के मंदिर पर छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ा कर वितरण किया। बस्सी शहर खटीक समाज के शिवलाल खटीक ने बताया कि नवरात्रि पर माता जी के मंदिर परिसर में मोहल्ले वासियों द्वारा गर्म नृत्य का आयोजन रखा गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कहीं प्रतियोगिताएं की गई जिसका समापन दशहरा के दिन किया गया।