views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन (एटीबीएफ) सर्जिकल पाइंट के संचालन सेवा का दायित्व अभय बोहरा को सौंपा गया है। आगे से आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन में सर्जिकल पाइंट पर सर्जिकल साम्रगी निःशुल्क जारी एवं जमा करने एवं संस्था द्वारा किए गए समस्त कार्यों व आय व्यय का लेखा-जोखा रखने के लिए अभय बोहरा अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। मंगलवार की दोपहर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित सेटेलाइट हाॅस्पिटल परिसर में एटीबीएफ सर्जिकल पाइंट पर अतिथि डाॅक्टर ए एल जैन, महेन्द्र टोंग्या, नवनीत मोदी, प्रवीण जैन, अशोक कुमार लोढ़ा ने मिलकर भारत माता को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने अभय बोहरा को सेवा पद का दायित्व सौंपा इस दौरान एटीबीएफ टीम से देव शर्मा, सुरेंद्र टेलर, ललीत टेहल्यानी, अर्पित बोहरा, अनामिका चौहान, राखी गुप्ता नवीन शर्मा, राधेश्याम तेली, राजेश ढ़ीलीवाल, शिव शंकर शर्मा, पंकज बाघमार, सुनील बोहरा, अभियंता अनिल सुखवाल उपस्थित रहें।
डाॅक्टर ए एल जैन द्वारा इस अवसर पर मरीजों के लिए दस स्टील के वाॅकर सहायतार्थ भेंट किए।