views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा स्वर्णकार समाज के आराध्य देव व पितृ पुरुष महाराजा अजमिढ जी की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंदकृपलानी विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा पूर्व अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर थे। शोभायात्रा गणपति चौक सदर बाजार से जुलूस के रूप में निकली गई जिसमें समाजजन, माताए बहने व बच्चे नारे लगाते हुए चल रहे थे, शोभायात्रा में आगे घुड़सवार चल रहे थे डीजे की धुन पर युवा व बच्चे नाच रहे थे शोभायात्रा में स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ चांदमल मरेंडिया, गोविंदलाल खजवानिया, घनश्याम सालरीवाल, प्रहलाद सिठावता, गोपाल लाल सिठावता, राधेश्याम माली,स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राधेश्याम सिठावता, महामंत्री चंपालाल कुलथींया, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र मरेंडिया, कोषाध्यक्ष शिवनारायण कुलथिया, श्यामलाल जमवार, सर्राफा संघ अध्यक्ष व स्वर्णकार समाज के प्रवक्ता पुष्कर सोनी, डॉ आलोक सोनी,नवयुवक मंडल अध्यक्ष संजय मरेडिया, मोहनलाल सोनी सहित कई गणमान्य जन माताए बहने व बच्चे उपस्थित रहे । शोभायात्रा आदर्श कॉलोनी स्वर्णकार समाज के भवन श्रीनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट पहुंचकर समाप्त हुई वहां सभी ने अजमिढ जी महाराज की पूजा अर्चना आरती की सभा की सभा को पूर्व पालिका अध्यक्ष व समाज के वरिष्ठ प्रहलाद सोनी, चाँदमल सोनी , पूर्व अध्यक्ष गोविन्दलाल सोनी, गोपाल सोनी, मानक सोनी स्वर्णकार समाज अध्यक्ष राधेश्याम सिठावता ने सम्बोधित किया सभा का संचालन सर्राफा संघ अध्यक्ष पुष्कर सोनी ने किया आभार स्वर्णकार समाज उपाध्यक्ष कैलाश सोनी ने प्रस्तुत किया ।