views

सीधा सवाल। कपासन। सांसद खेल महोत्सव के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दामाखेड़ा में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लाल जाट, सरपंच ग्राम पंचायत दामाखेड़ा एवं अध्यक्ष मुरलीधर अहीर प्रधानाचार्य थे। मुख्य निर्णायक महबूब खान के अनुसार क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में कबड्डी में संडियारडा, वॉलीबॉल में दामाखेड़ा ,क्रिकेट में ताराखेड़ी, रस्साकसी में दामाखेड़ा की टीम विजेता रही। समापन कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रतन नाथ योगी, मोहनलाल जाट डेयरी वाले, संपत लाल जाट,आसाराम जाट के आतिथ्य में प्रमाण पत्र व पुरुस्कार प्रदान किए गए। समारोह का संचालन गोपाल कृष्ण नामधर ने किया। उक्त कार्यक्रम में दुर्गा लाल कुम्हार, शकील मोहम्मद, मोहम्मद सलीम भाटी, श्याम लाल कुमावत, भगवती सोनी, किशन लाल गुर्जर, हरदिन राम भांबु, सुनिता सिरोया, संगीता विजयवर्गीय, राजकुमारी विजयवर्गीय,प्रियंका पाल, संगीता,दीपिका,सोनूलता टांक,सीमा विजयवर्गीय, पिंकी गौड़, सुभाष उपाध्याय, राकेश कुमार भट्ट, राकेश गर्ग, मंजू टेलर, नवनीत विजयवर्गीय, मनोज सिहाग का सहयोग रहा।