views

सीधा सवाल। कपासन। विहिप बजरंग दल द्वारा वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बजरंग दल जिला सह संयोजक रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी परिवार का शस्त्र पूजन कार्यक्रम मंगलवार की शाम महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में रामद्वारा परिसर बस स्टैण्ड में आयोजित हुआ। रामस्नेही संप्रदाय के संत कीमतराम महाराज , विहिप जिला उपाध्यक्ष दिलीप बारेगामा,जिला धर्म प्रसार प्रमुख मुकेश खटिक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।पंडित राजू व्यास ने मंत्रोच्चार करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात करवाई।भवानी शंकर जीनगर ने काव्यगीत गाया। कीमत राम महाराज ने जाति बिरादरी में न बंटे रहकर एक साथ एक जुट रहकर हिंदू बने रहने की विचारधारा पर जोर दिया। धर्म प्रसार प्रमुख मुकेश खटीक ने शास्त्र के साथ साथ शस्त्र के ज्ञान को भी वर्तमान परिपेक्ष में अति आवश्यक बताया। विहिप जिला उपाध्यक्ष दिलीप बारेगामा ने शस्त्र ज्ञान की महता को बताते हुए आगामी समय में प्रशिक्षण शिविर लगाकर युवा भाई बहनो को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता बताई। पंडित आशीष चाष्टा ने उपस्थित जन को हनुमान चालीसा का पाठ करवाया। इस अवसर पर नगर की प्रमुख समाज सेविका निलो भुवाजी ने दुर्गा वाहिनी की बहनो को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। उपस्थित समस्त जनों द्वारा महर्षि वाल्मीकि और उनके द्वारा रचित ग्रंथ रामायण जी की महा आरती की। इस अवसर पर विहिप प्रखंड मंत्री गोपाल कृष्ण काबरा,नगर अध्यक्ष छोटू वैष्णव,प्रखंड सह मंत्री राधा कृष्ण काबरा,नगर सह मंत्री सुरेश जीनगर,सम्पत लोहार,बादशाह सिंह,बंसी लाल लड्ढा,संपत सुथार, बार संघ अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव,विकास बारेगामा,तरुण बारेगामा,संजय सोनी,जोरावर सिंह,नरेश ईनानी, धर्मेंद्र सिंह,दामोदर सोमानी,अनिल सोमानी,गोविंद पंवार, महावीर जीनगर,हीरा लाल माली,ऋतु बारेगामा,चंदा बारेगामा,शिक्षा वैष्णव,कशिश मोची,अविका सोनी आदि उपस्थित रहे।