views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। 5 दिवसीय दीपोत्सव को लेकर इणा मीणा बावजी मित्र मंडल द्वारा विभिन्न तैयारी को लेकर बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को अंजाम दिया जा रहा है । इसी संदर्भ में बैठक में निर्णय लेते हुए कवि सम्मेलन को फुल फाइनल स्टेज तक पहुंचाया कवि सम्मेलन 22 तारीख को नीम चौक पर आयोजित होगा जिसमें मुख्य कवि के रूप में सुनील व्यास काकरोली, दीपक पारीक हास्य कवि भीलवाड़ा, रजनीश शर्मा श्रोताओं को गुदगुदायेंगे हंसाएंगे। श्रृंगार रस की कवित्री एकता आर्य के साथ लक्षण शर्मा बूंदी होंगे। कवि सम्मेलन के संयोजक के रूप में अंशुमान आजाद बिनोता रहेंगे । जया धनगर कल्याण नगरी, अभिषेक शर्मा चिकारडा अपनी प्रतिभाशाली वाणी से श्रोताओं के मन तक पहुंच कर दांत देने पर मजबूर करेंगे। राव अजात शत्रु उदयपुर मंच संचालन करेंगे। मंदिर पर डेकोरेशन के साथ लाइटिंग की व्यवस्था का कार्य जारी है । इसको लेकर कमेटी द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अन्य कार्यो की व्यवस्था में कमेटी के शुभम बोहरा , शिव शंकर लखारा, प्रवीण कुमार ,भगवती लाल बोहरा ,प्रकाश गुर्जर, बिट्टू, मांगीलाल ,नरेश जाट, दीपक, कन्हैयालाल सुथार ,मोतीलाल गुर्जर लगे हुए हैं।