views

सीधा सवाल। बेगूं। महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूँ की नवीन कार्यकारिणी का गठन शनिवार को हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर दिनेश पितलिया को मनोनीत किया गया। जानकारी के अनुसार महावीर इंटरनेशनल शाखा बेगूँ की नवीन कार्यकारिणी का गठन शनिवार को सर्वसम्मति से किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर दिनेश पितलिया, उपाध्यक्ष पद पर पुखराज नागौरी, धनराज पहाड़िया, कैलाश धाकड़, सचिव पद पर सुरेश सोडाणी, सह सचिव पद पर धीरज बाकलीवाल, राजकुमार कोठारी, कोषाध्यक्ष पद पर प्रेरक सुराणा और मीडिया प्रभारी लोकेश भटेवरा को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही संरक्षक के रूप में प्रवीण लुहाड़िया, अशोक पाटनी, जितेन्द्र सुराणा, राजेश नाहर, संजय शाह, भगवत सिंह कांवड़िया, अभय कुमार लुहाड़िया, प्रकाश पोखरना, बाबू लाल पोखरना एवं शेरूमल कोठारी को बनाया गया। नए सदस्यों में जगदीश कुमावत, दिनेश कुमावत, कमलेश कुमावत, राजकुमार धाकड़ को सम्मिलित किया गया है। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूँ के सदस्य उपस्थित थे।