views

सीधा सवाल। डूंगला। प्रतापगढ़ प्रवास के दौरान राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी का डूंगला मुख्य बस स्टैंड पर जोरदार स्वागत किया गया। मोगरा डीजल्स पर सहकारिता मंत्री गौतम दक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ दियाकुमारी का भव्य स्वागत किया।स्वागत समारोह के दौरान डिप्टी सीएम को साफा, माला, ऊपरना पहनाकर और हनुमान जी की गदा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री गौतम दक ने दियाकुमारी से बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें मंडल अध्यक्ष पूरणमल अहीर, मंडल अध्यक्ष मंगलवाड़ भेरूलाल गाडरी, उप प्रधान रणजीत सिंह, पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भूरकिया, पूर्व प्रधान कनकमल दक, पूर्व सरपंच श्यामलाल नागोरी, पूर्व उप प्रधान किशनलाल अहीर, पूर्व उप सरपंच विजय सिंह गाग, ग्राम पंचायत प्रशासक लालचंद मीणा, उप सरपंच राधेश्याम तेली सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसके अलावा मागु उस्ताद जारौली, प्रवीण दाणी, सुनील मोगरा, कुशल जारौली, संजय मोगरा, मुदित नागोरी, कुशल मेहता, नवीन मोगरा, उमेश दाणी, तरुण मोगरा, पूनमचंद तेली, दिनेश कुमावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत में भाग लिया।
डूंगला में दियाकुमारी के आगमन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और उमंग का माहौल रहा।