views

सीधा सवाल। कपासन। आगामी दिवस आने वाले धार्मिक त्योहारों को लेकर पंचायत समिति परिसर स्थित महाराणा प्रताप सभागार में सीएलजी एवं शांति समिति सदस्यों की बैठक पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिवस आने वाले धार्मिक त्योहार धनतेरस रूप चौदस दीपावली एवं खेखरा को लेकर कानून व्यवस्था की दृष्टि से सीएलजी एवं शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई ।बैठक में नगर पालिका अधिसाक्षी अधिकारी सहित एक भी जन प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की ।बैठक में पूर्व पार्षद शिव शंकर उपाध्याय एवं सेवादल नगर अध्यक्ष भवानी शंकर लोहार ने आगामी धार्मिक त्योहार को लेकर विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजीव सोनी,विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष कमलेश उर्फ छोटू वैष्णव,व्यापार मंडल अध्यक्ष कोमल बारेगामा,पूर्व पार्षद अशफाक तुरकिया,सूर्य प्रकाश सिरोया, हजारी लाल खटीक, मोहम्मद इब्राहिम,मुख्तियार पटेल,हाजी जैनुद्दीन,अंशु बारेगामा,अखिलेश तिवारी,देवेंद्र दाधीच,मनोज चास्टा,भरत बुनकर,हरि शंकर चोटिया, चंद्र प्रकाश दाधीच,साबिर हुसैन, राकेश आचार्य सहीत पुलिस विभाग से जितेंद्र गुर्जर,लालू राम आदि उपस्थित रहे।