273
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका कपासन में रंगोली बनाकर स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली बनाई गई। मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र में भेंट की गई सामग्री जरूरतमंदों में वितरित की गई।एस बी एम एमआईएस रिया गर्ग ने बताया कि पालिका में एम एस आर जी वाई स्टाफ द्वारा स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली के अंतर्गत रंगोली बनाकर स्वच्छता व वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया गया। साथ ही जरूरतमंद लोगों को आर आर आर सेंटर व मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र मै प्राप्त सामग्री जिसमें कपड़े जूते,बैग, किताबो का कच्ची बस्ती में जरूरतमंदों को वितरित किए गए।इस अवसर पर एम एस आर जी वाई जे टी ए रोहित पंचोली,रोशन शर्मा,लेखा सहायक प्राची डिडवानिया,रोजगार सहायक सुनीता शर्मा, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कृष्णा त्रिपाठी, नरेगा श्रमिक विनोद बंजारा,नारायण दास स्वामी,मनीष बारेगामा, नंद लाल माली आदि मौजूद रहे।