views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। राशमी। सोमवार को कस्बे के चारभुजा मंदिर और झाड़ेश्वर महादेव मंदिर पर पुजारी को कर पत्रक व साहित्य भेंट कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत राशमी खंड में भी पंच परिवर्तन द्वारा समाज जागरण के लिए वृहदगृह संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया ।
खंड संघ चालक लोकेश सुवालका ने बताया कि 21 दिवसीय अभियान 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगा। जिसमें कार्यकर्ता घर घर जाकर परिवारों से संपर्क कर संवाद करेंगे। प्रत्येक परिवार को एक एक पत्रक, भारत माता स्टीकर निःशुल्क ओर संघ विचारों की पुस्तके सशुल्क दी जाएगी। इस दौरान विहिप जिला सह मंत्री जानकी लाल लक्ष्कार, खंड कार्यवाह कैलाश नायक, खंड व्यवस्था प्रमुख रतन अहीर , खंड सेवा प्रमुख जितेंद्र जीनगर, खंड संपर्क प्रमुख सुरेश बुनकर , खंड ग्राम सेवा प्रमुख नारायण अहीर, खंड कुटुंब प्रमुख कैलाश अहीर उपस्थित थे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        