views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। धनगर पूर्बिया गाडरी समाज मेवाड़-मालवा सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर निम्बाहेड़ा के अंबा माता मंदिर परिसर में समाज की बैठक सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष रामरतन गुजेला की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित हुई।
बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रतनलाल पूर्बिया कांटी ने अपने कहा कि समाज का प्रत्येक कार्यक्रम सभी को मिलजुल कर करना चाहिये और अच्छा करना चाहिए। यदि काम बिगड़ता है तो समाज का नाम खराब होता है। चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष श्रवणलाल चौहान ने सभी को एकजुट होकर एकता का परिचय देते हुए समस्त कार्यों को करने पर जोर दिया।
बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 10 फरवरी को आयोजित करने पर निर्णय लिया गया। बैठक में कई प्रस्ताव लिये गये जिसमें
समाज का कोई भी बंधु सोशल मीडिया पर कार्यक्रम के खिलाफ भ्रामक या अनुशासनहीन पोस्ट नहीं डालेगा। सम्मेलन संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया टीम प्रतिनिधि ही डालेंगे अन्यथा कार्यवाही होगी। विवाह सम्मेलन में काम करने वाली समितियां का गठन अध्यक्ष एवं कार्य कमेटी तय करेगी। सोशल मीडिया प्रभारी मनोहर लाल पंवार पीराना ने बैठक की समस्त जानकारी को कलेक्ट करने और संदेश जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली ताकि शेष समाज को प्रेरणा मिले।
इस बैठक में चंपालाल निकुंभ, ख्यालीलाल, बद्रीलाल, घीसालाल, गणेशलाल, सुखलाल, किशनलाल, पृथ्वीराज, गंगाराम चौहान, ख्यालीराम, भीमराज, पंकज, जीतमल, महावीर चांदखेड़ा, हीरालाल, हरिराम, लालाराम, अंबालाल, पप्पू, कालूलाल, रामलाल, हीरालाल पटेल रानीखेड़ा, नंदकिशोर पटेल, मोहन सरपंच, राजू सावा, डालू, प्रेमचन्द कसनावतो की खेड़ी ,शंभू हीता, पूनम हाड़ी पिपलिया, पेमा भीलवाड़ा, सुरेश, राजमल, भूरालाल पीराना, प्रभुलाल मानसा बापूलाल, रामप्रसाद दरकपुरा, हवलाल, शांतिलाल पटेल निकुंभ, कालूलाल सरवानिया महाराज, भेरूलाल छोटी सादड़ी ने भी विचार व्यक्त किये और सुझाव दिये। बैठक में मेवाड़ मालवा के समस्त समाजजन उपस्थित रहे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        