2016
views
                                        views
 
                                                    	
                                                
                                            डूंगला। उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े जलस्रोत से रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी देने के लिए चर्चा हेतु एक बैठक गुरुवार को सायं 3 बजे वागन बांध स्थित हनुमान मंदिर के पास आयोजित की जाएगी।
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक जैन ने बताया कि वागन बांध में उपलब्ध पानी से सिंचाई के लिए चर्चा करने पर बैठक गुरुवार को तीन बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में वागन बांध स्थित हनुमान मंदिर के पास आयोजित की जाएगी। बैठक में बांध की नहरों से जुड़े अधिकारी, किसान एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        