views
सीधा सवाल। डूंगला। सालवी समाज सिद्धि विनायक गणपति विकास समिति डूंगला (मेवाड़) की आम बैठक रविवार को प्रातः 10 बजे से गणपति मंदिर परिसर डूंगला में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष उदललाल सालवी डूंगला द्वारा की जाएगी। आयोजित बैठक में नए प्रस्तावों पर विचार-विमर्श एवं पारित किया जाएगे। जिसमे मुख्य रूप से सालवी समाज सिद्धि विनायक गणपति विकास समिति, डूंगला के आम चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी भेरूलाल सालवी (बोहेड़ा) के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न होंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं महामंत्री के चुनाव आम बैठक में उपस्थित समाजजनों की सहमति से करवाए जाएंगे।
कार्यकारिणी का विस्तार पर चर्चा कर प्रत्येक गांव से सर्वसम्मति से चयनित सदस्यों को विभिन्न विभागों में दायित्व सौंपने संबंधी समीक्षा की जाएगी। मंदिर की आय-व्यय का मदवार बिल/वाउचर सहित लेखा-जोखा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
समस्त पंचायती राशियों एवं लंबित बकाया की प्रमाणित सूची समाज के सामने प्रस्तुत की जाएगी। सुरेश सालवी देवली ने बताया की समाज के प्रबुद्ध पदाधिकारी द्वारा आह्वान किया गया कि समाज जन समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाएं, ताकि सभी आवश्यक कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण किए जा सकें।