views
सीधा सवाल। कपासन। निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा द्वारा राज्य स्तरीय योजना प्रखर 2.0 का प्रार्थनासभा से मध्यान्ह तक सघन निरीक्षण किया।प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर ने बताया कि आज प्रातः प्रार्थना सभा शुरू होने के साथ ही अधिकारी द्वारा बच्चों को प्रेरक प्रसंग और जीवन उपयोगी.समाज उपयोगी शिक्षा प्रदान करने के साथ मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता मात्रा तथा रसोई घर में रखी समस्त सामग्री का अवलोकन और विद्यालय खेल मैदान की स्थिति का अवलोकन किया।साथ ही शिक्षण व्यवस्था मे राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रखर 2.0 के तहत सर्वप्रथम प्राथमिक कक्षा के प्रखर प्रभारी हेमलता दाधीच के साथ चारों स्तर बीज अंकुर पुष्पन फलन स्तर के छात्र छात्राओं के शैक्षिक स्तर को परखा तथा बच्चों से ग्रीन बोर्ड पर अभ्यासकार्य भी करवाया गया।उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाओं के प्रखर 2 . 0 प्रभारी सुनील खरवास के साथ प्रत्येक कक्षा के स्तर की जांच की तथा लिखना व पढ़ने का कार्य व श्रुति लेख भी करवाया।शिक्षा अधिकारी द्वारा एमडीएम छात्र उपस्थित लाइब्रेरी कैश बुक ऑनलाइन पोर्टफोलियो फाइल में प्रखर 2.0 उपस्थिति के साथ साथ विद्यालय की स्वच्छता का अवलोकन किया।तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्याम लाल भील,दिलीप सिंह गहलोत सुप्रिया राव उपस्थित रहे।