views
सीधा सवाल राशमी। थाना क्षेत्र में राशमी -हमीरगढ़ मार्ग पर गोकुलपुरा के निकट बुधवार शाम डंपर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई। वहीं महिला घायल हो गई। पुलिस से प्राप्त ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के ओज्याड़ा निवासी भंवरलाल (25) पुत्र सीताराम अहीर, उसकी पत्नी टीना तथा पुत्र हर्षवर्धन (5) बुधवार शाम सोमी में विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान पहुंना भीलों का खेड़ा बस स्टैंड व गोकुलपुरा के बीच पीछे से आए डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया। घटना में पिता-पुत्र डंपर के पहिए के नीचे आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। महिला उछलकर दूर गिरने से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंना चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतकों के शव राशमी अस्पताल पहुंचाए गए। जहां शव मोर्चरी में रखे गए। पुलिस ने डंपर को डिटेन कर लिया है। डंपर खाली था एवं रोड़ निर्माण में लगी ठेकेदार कंपनी का बताया जा रहा है।