525
views
views
सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर लालपुरा के सीधा सवाल निकट शुक्रवार रात्रि एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार चालक युवक की मौत हो गई। करीब 9 घंटे बाद शनिवार सुबह साढ़े सात बजे घटना का पता चला। पहुंना हाल उदयपुर जिले के मावली थाना क्षेत्र के चमनपुरा निवासी प्रवीण नकवाल 26 वर्ष पुत्र बंशीलाल वाल्मीकि अकेला ही अपनी कार से शुक्रवार रात 10 बजे पहुंना से चमनपुरा के लिए निकला। करीब चार किलोमीटर चलने के बाद ही लालपुरा के निकट कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार से वह बाहर गिर कर घायल हो गया। जहां उसकी मौत हो गई कार पलटते हुए एक पेड़ से टकरा गई। थानाधिकारी सीआई रतन सिंह ने बताया शनिवार सुबह सूचना मिली कि लालपुरा के निकट सड़क किनारे एक कार पलट गई। सूचना पर थानाधिकारी रतन सिंह,चौकी प्रभारी नंदलाल सेनी,हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह, कांस्टेबल दीपक सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा । मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। जानकारी के अनुसार प्रवीण की अगले माह शादी होने वाली थी । हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।