views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व विरासत सप्ताह 19 से 25 नवम्बर के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जोधपुर मण्डल, जोधपुर के सौजन्य से उपमंडल चित्तौडगढ द्वारा दुर्ग पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें दुर्ग पर अवस्थित शहीद चन्दन सिंह विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। प्रातः कुम्भा महल परिसर में मानव श्रृंखला से यूनेस्को लोगो का निर्माण किया गया तथा जोधपुर मण्डल से आये अधिकारी राम निवास मेघवाल ने सभी को स्मारक संरक्षण की शपथ दिलवाई। तदुपरांत कुम्भा महल से विजयस्तम्भ तक हेरिटेज वोंक का आयोजन दुर्ग के प्रभारी प्रेम शर्मा के निर्देशन में किया गया। रंगोली एवं ड्राईंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा मतदान एवं स्मारक संरक्षण संबंधी सन्देश लिखे। रंगोली प्रतियोगिता में सुश्री चारुल टेलर एवं तारा टेलर ने प्रथम, हर्षिता बडगुजर ने द्वितीय तथा भाविका साल्वी एवं डिम्पल गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में विष्णु माली ने प्रथम, चित्रांश मोड़ ने द्वितीय एवं डिम्पल साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में शहीद चन्दन सिंह विद्यालय से शिक्षिका श्रीमती ज्योति सुराना उपस्थित रही । धरोहर पर चर्चा कार्यक्रम में स्थानीय दुर्गवासियों तथा पर्यटकों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा आमजन के जागरूकता हेतु विभाग द्वारा करवाए जा रहे इन सतत कार्यक्रमों पर ख़ुशी जाहिर की। अधिकारी रामनिवास मेघवाल ने विभाग की कार्य पद्दति तथा जोधपुर मण्डल द्वारा करवाए जा रहे संरक्षण एवं जन जागरूकता कार्यों पर प्रकाश डालते हुए दुर्ग चित्तौडगढ के गौरवमयी इतिहास से उपस्थित विद्यार्थियों, एनसीसी केडेट्स एवं पर्यटकों को रूबरू करवाया।