views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। बस्सी थाना क्षेत्र के सोनगर पंचायत के दुवावा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित 5 लोग झुलस गए। वहीं पास में बंधी 6 बकरियों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम दुवावा निवासी मांगीलाल माली (३५) और उनकी पत्नी शंकरी बाई (32) खेत पर कार्य कर रहे थे। उनके साथ उनके बच्चे पुत्र ललित (9), रोहित (8) और पुत्री पूजा (5) भी आसपास थे। इसी दौरान शुरु हुई तेज बरसात के साथ अचानक वहां आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिससे सभी झुलस गए। इसके साथ ही कुछ ही दूर बंधी ६ बकरियों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने सभी को बस्सी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से सभी को चित्तौडग़ढ़ रेफर किया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर धनेत सरपंच रणजीत सिंह भाटी, सीपी नामधरानी, जगदीश भांड, जगदीश सिसोदिया, छोटू धाकड़ सहित कई ग्रामीण चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
डूंगला में एक की हुई मौत
चित्तौडग़ढ़ जिले के डूंगला में रविवार देर रात आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार रात को तेज बारिश को देखकर सेठवाना गांव निवासी सुरेश (४२) पुत्र चुन्नीलाल रावत अपनी भैंस को बारिश से बचाने के लिए किसी दूसरे स्थान पर बांधने ले जा रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह अचेत हो गया। परिजनों ने उसे डूंगला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपूर्द कर दिया।