views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर से करीब ढाई-तीन किलोमीटर दूर पैंथर की हलचल दिखाई दी है। यहां आने वाले मेघवालों का खेड़ा गांव में पैंथर ने पांच बकरियों का शिकार किया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद वनपाल भदेसर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में पैंथर के द्वारा ही हमला करने की बात सामने आई है। इसके बाद पशु चिकित्सक को कार्रवाई के लिए मौके पर बुलाया है। मंडफिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। जानकारी में सामने आया कि भदेसर तहसील क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत पोटला के मेघवालों का खेड़ा गांव में बीती रात पैंथर पहुंचा। यहां रहने वाले रामलाल पुत्र बगदीराम मेघवाल के बाड़े में पांच बकरियां बंधी हुई थी। मंगलवार रात को पैंथर बाड़े में घुसा और बकरियों का शिकार कर लिया। बुधवार सुबह रामलाल मेघवाल अपने बाड़े में पहुंचा तो बकरियों को मृत देख कर उसके होश उड़ गए। उसने ग्रामीणों को सूचना दी। इस पर पोटला निवासी रामू जाट सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। इसमें किसी हिंसक जीव के बकरियों का शिकार करने की बात सामने। आई इस पर तत्काल वन विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। इस पर वनपाल भदेसर शैतानसिंह मौके पर पहुंचे। जांच करने में सामने आया कि पैंथर ने ही इन बकरियों का शिकार किया है। तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया। वही पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया है। पशु चिकित्सक के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही होगी।