20370
views
views
सीधा सवाल। प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाधिकारी दीपक बंजारा के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान जीरो माइल चौराहे पर 99 लाख 87 हजार 380 रुपए नकद और 5 किलो 360 ग्राम चांदी जब्त की। साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सीआई दीपक बंजारा ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने जयपुर से आ रही स्लीपर बसों को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान बस में सवार पुष्पेन्द्र सिंह, मोहनलाल और गोपाल सिंह के पास से भारी मात्रा में नकद राशि और चांदी बरामद की गई। जब पुलिस ने उनसे दस्तावेजों की मांग की, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने नकद राशि और चांदी को जब्त कर तीनों को हिरासत में ले लिया।